मधेपुरा : नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत   

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत  रजनी पंचायत मैं एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गई।

 प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत के के वार्ड संख्या 13 मंदिर टोला निवासी बबलू यादव के 3 बच्चो की देर संध्या डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संध्या के करीब 5:30 बजे के आसपास गांव के अन्य एक बच्चे के साथ तीनो भाई बहन गांव में आई बाढ़ के पानी मैं स्नान करने के लिए गए, स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से एक डूबने लगा उसके बाद एक दुसरे को बचाने की चक्कर में तीनों डूब गए, वही अन्य जो साथ में था वह इस घटना को देख कर डर गया और गांव वापस लौट गया, इधर बबलू यादव के पुत्री प्रियांशु कुमारी और दो पुत्र लव और कुश की डूबने से मौत हो गई।

 काफी देर होने के बाद उनकी खोजबीन की गई, इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को नदी किनारे जाते हुए देखने की बात बताई गई, जिसके बाद सभी नदी के तरफ भागे जहाँ परिजनों को उनकी लाश बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी मुरलीगंज थाना एवं अंचलाधिकारी को दी।

जानकारी अनुसार लोगों के द्वारा उन्हें पानी से निकाला गया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी । सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है ।


Spread the news
Sark International School