गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रणव पूरे जोन में प्रथम

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बच्चों की प्रतिभाओं को तलाशने में लगातार सक्रिय गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में सफल हुए जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं का शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। विगत वर्ष आयोजित गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में सार्क इंटरनेशनल स्कूल के वर्ग सप्तम के छात्र प्रणव कुमार कांठ को पूरे जोन में प्रथम और नेशनल लेवल पर तेरहवें स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने आयोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में टैब, मेडल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया, वहीं सफल छात्र छात्राओं की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले तान्या राज, मसीरा वकील, खुशी सज्जाद, आर्यन रंजन, आरभ रंजन, साक्षी रंजन, प्रियम पुष्कर, सार्थक शेखर को भी प्रधानाचार्य ने मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अबू जफर ने सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जोन लेवल पर प्रणव का प्रथम आना उसके मेहनत और माता पिता सहित शिक्षकों के मार्गदर्शन का फल है और इस बात का प्रमाण भी कि जो मेहनत करेगा उसका फल मीठा होगा ही। अन्य छात्रों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
मौके पर प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की आयोजन समिति धन्यवाद की पात्र है जो बड़े लेवल पर छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है, ऐसे आयोजनों में भागीदारी से छात्रों को जहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है, वहीं खुद को सिद्ध करने स्वर्णिम अवसर भी। उन्होंने कहा कि ये बच्चे आगे और बेहतर करें विद्यालय परिवार की यही कामना रहेगी। वहीं पटना से आए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि टैलेंट सर्च एग्जाम में सार्क इंटरनेशनल स्कूल की सहभागिता और विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा । ऐसे ही सहयोग से हमारी टीम सफल आयोजन को अंजाम दे पाती है।
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को डायरी देकर भी सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


Spread the news