मधेपुरा में युवा कांग्रेस ने नीतीश कुमार और मंगल पांडे का पुतला फूंका

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बिहार में गिरती कानून व्यवस्था और मुजफ्फरपुर की दलित लड़की के साथ रेप के बाद पीएमसीएच में छ: घंटे तक भर्ती नहीं लेने के कारण हुए मौत से आक्रोशित मधेपुरा जिला युवा कांग्रेस नेता निरंजन यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक पर नीतीश कुमार एवं मंगल पांडे का पुतला दहन किया।

 इस मौके पर मुख्य रूप से दिल्ली से पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक दिव्यांश गिरिधर ने कहा कि वर्तमान समय से बिहार की क़ानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद ख़राब है, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है और चंद मुट्ठी भर अधिकारी बिहार चला रहा हैं, उन्होंने कहा कि बिहार में हर दिन हत्या लुट बलात्कार हो रही और पुलिस शराब के पीछे दिन भर लगी रहती है, पिछले दिन मुजफ्फरपुर में एक दलित लड़की का वभत्स तरीके से रेप कर गला काट दिया जिसके बाद पीड़िता को पटना के पीएमसीएच में भर्ती नहीं ली गई और पूरे छ: घंटे तक एंबुलेंस में घुमाया गया जिससे अगले दिन ही उसकी मौत हो गई, उन्होंने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Sark International School

 इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में है, बिहार सरकार आंख पर काली पट्टी बांधकर सत्ता के नशे में चूर है, नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, दो चार अधिकारी मिलकर बिहार को लूटने में लगे हैं और वहीं बिहार बीजेपी स्वास्थ्य विभाग और बिहार के खजाने को खोखला करने में लगी है। एशिया की सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक रेप पीड़िता को छ: घंटे तक बेड नहीं मिला यह  बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दे नहीं तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

इस मौके पर सुमित यादव, प्रिंस कुमार, नवनीत यादव, दीक्षांत यादव, सुमन रजक, प्रिंस रजक, सत्यम यादव, सत्यम स्वर्णकार, सुधांशु कुमार आदि मौजूद रहे।


Spread the news