मधेपुरा : जिला स्थापना दिवस पर सार्क में फर्स्ट डे ऑफ स्कूल सेल्फी का आगाज

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। डायरेक्टर अबू जफर ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार के ओर से जिले वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिले के निरंतर विकास की कामना करते हुए कहा कि मधेपुरा को आगे ले जाना हर जिले वासी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सर्वप्रथम जिला स्थापना से अब तक के सफर में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष योगदान देने वाले लोगों को याद किया। इस मौके पर  राठौर ने कहा कि मधेपुरा बिहार के 38 जिलों में खास पहचान रखने वाला जिला है जिसका अतीत से ही ऐतिहासिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक विरासत समृद्ध रहा है। अपने गौरवशाली इतिहास के साथ मधेपुरा निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है। रेलवे विद्युत इंजन कारखाना, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय फलक पर जिले के बढ़ते कदम के सूचक हैं। कृषि, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में अपार संभावनाएं दृष्टिगोचर हो रही हैं। आने वाले समय में मधेपुरा राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत पकड़ स्थापित करेगा।

Sark International School

राठौर ने बताया कि स्थापना दिवस के बहाने विभिन्न माध्यमों से छात्रों को मधेपुरा से जुड़ी जानकारी दी गई। मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर स्कूल में छात्रों के प्रथम दिन को यादगार बनाने के लिए विधिवत फर्स्ट डे ऑफ स्कूल सेल्फी का आगाज किया गया जिसमें नए सत्र में नामांकित बच्चों ने भाग लिया और इसे खास अनुभव बताया। वहीं राठौर ने बताया कि अन्य माध्यमों से छात्र छात्राओं को जिले से जुड़ी जानकारी अधिक से अधिक साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरे सपने का मधेपुरा विषय पर छात्र छात्राओं की प्रस्तुति शानदार रही।जिसमे सीनियर ग्रुप में आदित्य राज प्रथम, आकिब शेख, द्वितीय, रयान अहमद तृतीय रहे वहीं जूनियर में प्रणव राज प्रथम, खुशी सज्जाद द्वितीय, अनस रहमान और मसिरा वाकी तृतीय रहे।


Spread the news
Sark International School