मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की आशंका को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट के मोड़ में, की टास्क फ़ोर्स की बैठक

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद बाढ़ की आशंका को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। संभावित बाढ़ को देखते हुए बाढ़ आपदा टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारियो की समीक्षा करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ में रहने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण बाढ़ की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिति में सभी अधिकारी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वो का निर्वाहन करे। लापरवाही करने वाले बक्शे नही जाएंगे।

बैठक में एक तरफ जहां सभी विभागों यथा:- स्वास्थ्य,  कृषि, पीएचईडी, आपदा प्रबंधन, आई सी डी एस, विद्युत, पशुपालन, सांख्यकी, आपूर्ति, तथा अन्य विभागों को आपदा की स्थिति में तैयार रहने को कहा गया, वही आपदा की स्थिति में राहत केंद्रों का संचालन, सामुदायिक रसोई घर का संचालन, फ़ूड पैकेट्स और ड्राई राशन के वितरण को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता अतुल कुमार बर्मा ने बताया कि सभी प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र चालू स्थिति में है। उन्हीने कहा कि जिले में बूढ़ी गंडक, लखनदेइ और बागमती से प्रभावित हो सकने वाले संभावित कुल 150 क्षेत्र की पहचान कर ली गई है। 291 निजी नाव एवं 31 सरकारी नाव उपलब्ध हैं जबकि 19470 पॉलीथिन सीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अंचल स्तर पर खोज, राहत और बचाव दल का गठन कर लाया गया है। भौतिक सत्यापन के बाद जिले के प्रखंडों में कुल 245 ऊंचे शरण स्थल का चयन कर लिया गया है। मानव दवा और पशु दवा और पशु चारा की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। पीएचईडी को शुद्ध पेय जल की व्वयस्था को लेकर निर्देश दिए गए।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आकस्मिक फसल योजना तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया गया है। वही सिविल सर्जन और पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि आवश्यक दवाइयों का भण्डारण कर लिया गया है। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24x 4 कार्यरत है जिसका दूरभाष no-0621-2212007 है। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि मरम्मती योग्य सभी सड़को को शीघ्र मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में  डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, दोनो अनुमंडल पदाधिकारी, दोनो DCLR, सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, ,सभी अंचल अधिकारी और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news