मधेपुरा : सात प्रखंडों में नये बीईओ तैनात – शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने की संभावना तेज

Spread the news

टीआरटी डेक्स :

मधेपुरा/बिहार : सरकार द्वारा मधेपुरा जिला के सात प्रखंडों में नये बीईओ को पदस्थापित किया गया है। इन प्रखंडों में वर्षों से बीईओ की कुर्सी खाली पड़ी थी, जिससे अनेक कठिनाईयां हो रही थी। सरकार के इस निर्णय से बेपटरी हो चले शिक्षा व्यवस्था के  दुरुस्त होने की संभावना तेज हुई है।

        प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक आवश्यकता के मद्देनजर राज्य के विभिन्न डायट तथा पीटीसी में व्याख्याता के पद पर कार्यरत अवर शिक्षा सेवा (प्राथमिक शाखा) संवर्ग के 296 पदाधिकारियों को बदल कर विभिन्न प्रखंडों में बतौर बीईओ तैनात किया गया है। इस बाबत  प्राथमिक शिक्षा विभाग, बिहार के निदेशक डाॅ.रणजीत कुमार सिंह के ज्ञापांक- 811 दिनांक 17सितंबर 2020 द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी देखें :

       जारी आदेशानुसार मधेपुरा जिला के मधेपुरा सदर प्रखंड में शशिकान्त कुमार अलबेला, उदाकिशुनगंज में निर्मला कुमारी, कुमारखंड में कुमार गुणानंद सिंह, सिंहेश्वर में विजय कुमार, चौसा में नरेंद्र झा, मुरलीगंज में सूर्य प्रसाद यादव तथा ग्वालपाड़ा प्रखंड़ में विभा देवी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। क्रमशः नालंदा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, खगड़िया, मधुबनी, मधुबनी तथा पूर्णियां जिले के मूल निवासी हैं तथा उक्त प्रखंडों में तैनाती के पूर्व वे क्रमशः डायट विक्रम पटना, डायट डुमरा सीतामढ़ी, डायट रामगंज संसारपुर खगड़िया, डायट लखीसराय, डायट शिवहर,डायट श्रीनगर पूर्णिया तथा पीटीसी सुखासन मनहरा मधेपुरा में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे।

यह भी देखें :

      बहरहाल सरकार के इस निर्णय से बेपटरी हो चले शिक्षा व्यवस्था के दुरुस्त होने की संभावना तेज हुई है। लिहाजा वर्षों से बीईओ की बाट जोह रहे उक्त प्रखंडों में नये बीईओ के पदस्थापना से शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।    


Spread the news