बेहद शर्मनाक : आज थी लड़की की शादी, दो लाख रुपये और एक बुलेट न देने पर तोड़ा रिश्ता  

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : शादी से एक दिन पहले लड़के वालों ने फोन कर लड़की के पिता को कहा, दहेज में दो लाख रुपया और एक बुलेट चाहिए तभी बारात कल आपके दरवाजे पर जाएगी, वरना अपनी लड़की का रिश्ता कहीं और कर लो। ये सुन कर लड़की के पिता के होश उड़ गए। क्योंकि शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, और दहेज का सारा सामान, कपड़ा, जेवर, फर्नीचर, बराती के खाने पीने की व्यवस्था से लेकर दरवाजे पर टेंट आदि सब तैयार था और शादी के कार्ड भी सभी जगह बंट चुके थे। इस बीच अचानक लड़के वालों का यह रवैया निश्चित तौर पर बेहद शर्मनाक ही नहीं बल्कि सभ्य समाज पर एक धब्बा है ।

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Sark International School

मामला मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत अरजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 1 की है। जहां मोहम्मद मंसूर अली की चौथी बेटी की आज शादी थी और आज ही बारात आने वाली थी।

बताया जाता है कि मोहम्मद मंसूरी अपनी पुत्री का रिश्ता 18 अगस्त 2020 को भागलपुर जिला के नारायणपुर निवासी मोहम्मद सियकत उर्फ भीखन के पुत्र मोहम्मद सैफुल आलम से तय किया था, और दैन मेहर की बात पक्की कर 14 सितंबर को बारात लेकर आना तय हुआ था। लेकिन अचानक लड़के के पिता का 13 सितंबर को फोन आया कि आप के यहां हम अपने बेटे की शादी नही करेंगे, जिससे परिवार में खलबली मच गई, जिसके बाद लड़की के पिता समाज के कुछ लोगों को लेकर लड़के के घर पहुंचे, काफी आरजू मिन्नत की, लेकिन लड़के वालों का साफ कहना था कि आज के आज दो लाख रुपया और एक बुलेट मोटरसाइकिल चाहिए तभी कल बारात जाएगी, वरना अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और कर लो।

बहरहाल इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने आज चौसा थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।


Spread the news
Sark International School