गोपाल बाबू एक आदर्श व्यक्ति और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे- अब्दुल अहद

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत के नवटोल निवासी भाजपा नेता सह सुरेन्द्र कुमार उर्फ गोपाल झा का बीते शनिवार को लम्बी बीमारी के कारण पटना में निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे तथा पिछले एक माह से बीमार थे l

श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर समाजसेवी गोपाल झा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नयानगर मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अहद ने कहा कि सुरेन्द्र कुमार उर्फ गोपाल बाबू आज सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका आदर्श और उनकी प्रेरणा समाज और युवा पीढ़ी के जीवन पथ को सदैव आलोकित करती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि माली की तरह प्रेम, शिक्षा और संस्कार से परिवार रुपी बगिया को सीचते हुए गोपाल बाबू इतना जल्द साथ छोड़ जाऐंगे, विश्वास नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह हमेशा समाज में समरसता कायम करते रहे और एक सफल पंच की भूमिका में न्याय करते रहे। वह एक आदर्श व्यक्ति और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे।

 वहीं इस अवसर पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के मंत्री नरेन्द्र नारायण की पत्नी एवं उपस्थित लोगों ने गोपाल झा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर नम आंखों से श्रद्धा- सुमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा कि हम सबों के अभिभावक गोपाल बाबू एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यक्ति थे, जिनकी निष्ठा और सेवा का मिसाल समाज के सामने है। जीवन के अंतिम क्षण तक कर्मयोगी की तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन और पालन करने में कोई कोताही नहीं की। पूर्व प्रमुख विकाशचंद्र यादव ने भी अपनी संवेदना एवं श्रद्धा -सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गोपाल बाबू समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे और जीवन पर्यन्त समाज और मानवता की सेवा करते हुए वह लम्बी बीमारी से स्वर्ग सिधार गये।

इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर गोपाल झा की आत्मा की शांति और सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

मौके पर विद्याकर बाबू, पंकज शर्मा, राजू शर्मा, नरेन्द्र झा, बिदुर झा, सुमन झा, नुनुलाल, त्रिभुवन शर्मा, अखिलेश शर्मा, तारकेश्वर मंडल, दिलमोहन मंडल, संतोष कामत, प्रदीप शर्मा सहित अन्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।


Spread the news