
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार: जिले के कतरीसराय थाना पुलिस ने क्षेत्र के मायापुर व बरीठ गाँव में हत्या के मामले में चार नामजद आरोपियों को गुप्त सूचना के अधार पर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
ज्ञात हो कि पिछले 13 अक्टुबर को देर रात 24 वर्षीय युवक बिरु कुमार को ससुराल वालों ने धारदार हथियार से काट हत्या कर दिया था।जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी।
