नालंदा : कतरीसराय पुलिस ने 2 महिला समेत 4 हत्यारोपी को किया गिरफतार

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के कतरीसराय थाना पुलिस ने क्षेत्र के मायापुर व बरीठ गाँव में हत्या के मामले में चार नामजद आरोपियों को गुप्त सूचना के अधार पर  अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 ज्ञात हो कि पिछले 13 अक्टुबर को देर रात 24 वर्षीय युवक बिरु कुमार को ससुराल वालों ने धारदार हथियार से काट हत्या कर दिया था।जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी।

विज्ञापन

इस काण्ड का नामजद अभियुक्त प्रतिमा देवी व जितेंद्र कुमार को नालंदा थाना क्षेत्र के शरी चक गाँव से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा आरोपी बिमल महतो को गिरियक मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। वहीं मायापुर गाँव में पिछले साल भैसुर द्वारा लकड़ी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में परमीला देवी को मायापुर से गिरफ्तार किया गया।

कतरी सराय थाना प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि  मायापुर में हत्याकांड के आरोपी बहुत दिनों से फरार चल रहे थे। यह सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार थे जो खुफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the news
Sark International School