मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के परिसर में बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने 45 लाख रुपया की लागत से बनने वाली अतिरिक्त वर्ग कक्ष का शिलान्यास करते हुए आह्वान किया कि शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए हम सबको अब एकजुट होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमने यहां आने से पहले यहां के बारे में काफी कुछ सुन रखा था। यहां पदस्थापित होने के बाद मैने भरसक कोशिश की है कि विश्वविद्यालय को एक बेहतर मुकाम पर पहुंचा दूं और इसमें सफल भी रहा हूं। लेकिन अब एक बड़ी समस्या है छात्रों के वर्ग में उपस्थिति की। मैंने कहा था कि शिक्षक वर्ग में उपस्थित रहें, छात्र आवें या न आवें, लेकिन अब भी छात्र नही आ रहे हैं। इसके लिए अब कालेज का शिक्षा विभाग अनुसंधान करे कि छात्र क्यों नही उपस्थित होते हैं।
अधिकार के लिए लड़ने वाले को अपने कर्तव्य का भी रखना होगा ध्यान
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारुख अली ने कहा कि पर्वती विज्ञान महाविद्यालय ने एक बेहतर मुकाम बनाया तो जरूर है लेकिन अब इसमें और भी बेहतर बनने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने अधिकार के लिए लड़ने वाले को अपने कर्तव्य का भी उतना ही ध्यान रखना होगा, तभी देश प्रगति कर सकता है। कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद ने अपने संभाषण में बताया कि न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा आयोग की अनुशंसा के आलोक में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जिन शिक्षक और कर्मियों को वेतन दिया जाना है, वह जल्द ही जारी की जाएगी।
कालेज पत्रिका दस्तक का हुआ विमोचन
महाविद्यालय प्रधानाचार्य डा राजीव सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कालेज की उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर कालेज पत्रिका दस्तक का विमोचन के साथ साथ कालेज के शिक्षक डा राजीव सिन्हा, डा विनय कुमार चौधरी एवं बीएड विभाग की प्रो राजलक्ष्मी की पुस्तकों का विमोचन भी कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर सीसीडीसी डा भवनाथ झा , विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डा अशोक कुमार, कालेज शिक्षक संघ के सचिव डा सुनील कुमार ने भी संबोधित किया. मंच संचालन बीएड विभागाध्यक्ष डा श्याम कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा ताज सबीना सुलेमान ने किया. इस अवसर उप प्रधानाचार्य प्रो काजी मोइजुर रहमान सहित अन्य सभी शिक्षक, कर्मी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।