मधेपुरा/बिहार : स्नातकोत्तर गवेषणा परिषद् मानविकी संकाय एवं वाणिज्य संकाय की बैठक बुधवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें मानविकी संकाय के विभिन्न विषयों में विभागीय शोध परिषद् से प्राप्त शोध प्रस्तावों पर विचार किया गया। इसके अंतर्गत हिंदी में चार एवं अंग्रेजी में आठ प्रस्ताव उपस्थापित किए गए। वाणिज्य विषय में भी एक शोध प्रस्ताव पर विचार किया गया।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध को गति देने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। पीएटी के कई विषयों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। शेष बचे विषयों का रिजल्ट भी शीघ्र प्रकाशित कर दिया जाएगा। यथाशीघ्र रिसर्च मेथडलाॅजी की कक्षा शुरू होगी।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, मानविकी संकायाध्यक्ष डा ज्ञानंजय द्विवेदी, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, उप कुलसचिव अकादमिक डा एमआई रहमान, डा रामनरेश सिंह, डा डीएन झा, डा सीताराम शर्मा, डा राजीव कुमार मलिक, डा सिद्धेश्वर काश्यप, डा सुनीलचंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे।