मधेपुरा : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के इग्नू केंद्र में  छात्र परिचय का आयोजन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के इग्नू केंद्र में  छात्र परिचय का आयोजन किया गया। जिसमें जुलाई 2019 के नामांकित छात्र छात्राएं भाग लिया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय इग्नू केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रो आरपी राजेश ने किया। समारोह के दौरान नए बैच के छात्र-छात्राओं का परिचय प्राप्त किया गया।

मौके पर उपस्थित इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक सहरसा डा मिर्जा नेहाल ने कहा कि समारोह के आयोजन का उद्देश्य नए सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में स्वागत करना व सभी प्रोफेसर से अवगत करवाना है, ताकि छात्र-छात्राओं को आने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कॉलेज में नामांकन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा मन लगाकर पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और परिवार व कॉलेज का नाम रौशन करें। वहीं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित प्रोफेसर से मिलकर उसका निराकरण प्राप्त करें। उन्होंने छात्रों को इग्नू के बारे में मूल मंत्र दिए एवं इग्नू कॉर्डिनेटर प्रो आरपी राजेश ने छात्रों को इग्नू शिक्षण के बारे में समझाया।

मौके पर कार्यक्रम में डा परमानंद यादव, डा एके मल्लिक, डा दिनेश यादव, डा उदय कृष्ण, राज कुमार, कुमार संदीप आनंद, इग्नू सहायक मनीष कुमार, सुनील कुमार, सावन कुमार, रणवीर कुमार, राधे सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Spread the news