नालंदा : ऑटो ने दादा-पोते को कुचला, पोते  की घटनास्थल पर ही मौत, दादा घायल

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालन्दा/बिहार: जिले के एकंगरसराय-परबलपुर सड़क पर स्थित सुंडी बिगहा गांव के समीप बुधबार को एक ऑटो ने दादा- पोते को रौंदते हुए फरार हो गया इस घटना में पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही दादा को इलाज के लिये एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी अस्पताल के समीप शव को रखकर करीब तीन घण्टे तक सड़क जाम कर मुआवजे पर अड़े रहे जिससे सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई।

विज्ञापन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकंगरसराय थाने के पार्थु गांव निवासी अनिल बिन्द अपने आठ वर्षीय पोते पवन कुमार के साथ सड़क किनारे खड़े थे कि तेज गति से एक ऑटो ने दोनों को रौंद दिया, जिसमे अजय बिन्द के आठ बर्षीय लडके पबन कुमार की मौत हो गई । वही दादा अनिल बिन्द गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे एकंगरसराय स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पंडित, अंचलाधिकारी स्वेताभ कुमार बर्मा, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेक राज सड़क जाम कर रहे लोगो को समझाने की कोशिश की ,लेकिन लोग सड़क पर शव को रखकर मुआवजे को लेकर अड़े हुए थे ।

बीडीओ मनोज कुमार पंडित एवं सीओ स्वेताभ कुमार वर्मा द्वारा लोगों को काफी समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया और मार्ग को चालू कराया गया। सीओ स्वेताभ कुमार वर्मा ने आपदा प्रबन्धन से चार लाख रुपए एवं बी डीओ मनोज कुमार पंडित ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक की मा पिंकी देबी को दिया।

जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इधर बालक की मौत से घर मे मातमी सन्नाटा पसरा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।


Spread the news