मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना अंतर्गत जीतापुर पंचायत के बड़ियाही वार्ड 6 में रविवार को करीब 12 बजे दिन में गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मियों एक देशी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस बाबत मुरलीगंज थाना में पत्रकार वार्ता में मधेपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वसी अहमद ने बताया कि रविवार को करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बड़ियाही वार्ड 6 के सतीश यादव के मचान पर तीन अपराधी हथियार के साथ बैठे हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
वीडियो :