नालंदा की रोहनी प्रकाश साइंस में टॉपर, जिले का नाम किया रौशन

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा के आए परिणाम से एक बार फिर नालंदा की छात्रा ने साइंस में परचम लहराया। साइंस में नालंदा का लाल रोहिणी प्रकाश टॉपर हुई हैं।           

ज्ञात हो कि साइंस में रोहनी प्रकाश बिहार शरीफ के कागजी मोहल्ला के निवासी हैं। रोहिणी सिमतुला में 2017 में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में पास की थी। इन की परीक्षा सरहदी स्थित प्लस टू विद्यालय से दी थी। रोहिणी प्रकाश के पिता महेश प्रसाद मोतिहारी पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर है । शुरू की शिक्षा बिहार पब्लिक स्कूल से प्राप्त की थी । इंटर में 473 अंक 94.6% पाकर जिला का नाम रोशन किया है।

बिहार पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि रोहिणी प्रकाश शुरू से पढ़ने में प्रतिभाशाली थी सरबहदी पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी एवं समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने रोहिणी प्रकाश के साइंस में राज्य टॉपर होने पर बधाई दी और कहा है कि स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर रोशनी प्रकाश को सम्मानित किया जाए गा।


Spread the news