दरभंगा/बिहार : हायाघाट अंचल के मूल निवासी और लोक जनशक्ति पार्टी के समर्पित और क़द्दावर नेता, कार्यकर्ता डॉ शाहनवाज़ अहमद कैफ़ी को पार्टी के द्वारा स्टार प्रचारक बनाया गया है। उनके स्टार प्रचारक बनाने के बाद उनके शुभचिंतकों और चाहनेवालों ने उन्हें बधाई दी है।
गौरतलब हो कि डॉ कैफ़ी लोजपा माइनॉरिटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष भी है। लोजपा के अल्पसंख्यक चेहरों में से एक डॉ कैफ़ी पर पार्टी के सभी बड़े लीडर काफी भरोसा करते है और इस लोकसभा चुनाव में उन्हें ये ज़िम्मेदारी देकर कही न कही अल्पसंख्यक वोटर को अपने खेमे में लाने का भरोसा जताया है।