मधेपुरा : अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मी असलहा के साथ गिरफ्तार

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना अंतर्गत जीतापुर पंचायत के बड़ियाही वार्ड 6 में रविवार को करीब 12 बजे दिन में गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मियों एक देशी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस बाबत मुरलीगंज थाना में पत्रकार वार्ता में मधेपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वसी अहमद ने बताया कि रविवार को करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बड़ियाही वार्ड 6 के सतीश यादव के मचान पर तीन अपराधी हथियार के साथ बैठे हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

वीडियो :

सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस जैसे ही बड़ियाही पहुंची, पुलिस को देख तीनों अपराधी भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों के समक्ष जांचोपरांत एक अपराधी के पास से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतुस बरामद किया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में एक जिले के गम्हरिया प्रखंड निवासी मो सल्लम, कोड़लाही का सुबोध शर्मा और बड़ियाही निवासी विषंभर मंडल उर्फ डबलू शामिल है।

एएसपी वसी अहमद ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधी और शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।


Spread the news