मधेपुरा : इंटर की परीक्षा पास करने की ख़ुशी में दोस्त के साथ ड्राइव पर निकला था बिट्टू, लेकिन तभी मौत ने दे दी दस्तक

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर बाजार पंचायत स्थित देवनस्थान स्थान चौक के समीप एसएच 91 पर बाइक एवं अज्ञात ट्रैक्टर के ट्रेलर से टकराने की कारण बाइक पर सवार एक युवक जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई वहीँ दूसरे युवक का इलाज जारी है । मृतक इंटर का छात्र था और इस बार वह इंटर की परीक्षा में फर्स्ट डिविजन से पास किया था ।

जानकारी के अनुसार कुमारखंड पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी बबलू  यादव का 18 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार शनिवार को इन्टर साईंस में फर्स्ट डिविजन से पास करने के ख़ुशी में बाईक से गढ़िया पंचायत स्थित गढ़िया वार्ड नंबर 3 निवासी अपने दोस्त अनिश कुमार के साथ देर शाम में सुपौल जिले के जदिया बाजार जा रहा था। इसी दौरान जदिया थाना क्षेत्र के देवन स्थान चौक से दक्षिण पीपल के पेड़ के समीप पहुंचने पर एक अज्ञात  ट्रैक्टर के टेलर से टकरा गया और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार ने दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया । सदर अस्पताल में भी स्थिति गंभीर देख सहरसा के लिए रेफर कर दिया। सहरसा में घायल दोनों युवक को सुूर्य क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां से बिट्टू कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया  और पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही बिट्टू कुमार हो गई। वहीं घायल युवक अनिश कुमार का इलाज सहरसा स्थित सूर्या क्लिनिक में चल रहा है।

मृतक बिट्टू कुमार का शव कुमारखंड पहुंचते ही परिजनों एवं मित्रों में कोहराम सा मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीँ शव आने की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने एवं प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया।


Spread the news
Sark International School