भाकपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाजपा हटाओ देश बचाओ पैदल मार्च

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं विफलताओं के खिलाफ भाकपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सिंग्यान पंचायत में मंगलवार को भाकपा कार्यकर्ता ने ढोल नगाड़े, झंडा एवं तीर धनुष से लैस होकर केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा किया। पदयात्रा में आदिवासी, दलित समुदाय की महिला व पुरूष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

पदयात्रा का नेतृत्व भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने किया। इस दौरान उन्होने कहा कि देश संकट में है। इसलिए भाकपा का यह पदयात्रा नफरत के खिलाफ मोहब्बत और फासीवाद एवं संप्रदाय वाद के खिलाफ समाजवाद के लिए है। जल, जंगल, जमीन एवं भारतीय संविधान की रक्षा के लिए है। भाकपा नेता श्री प्रभाकर ने कहा कि देश बिक रहा है। देश हिंसा और तनाव में चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में कमजोर वर्गों पर दमन वदस्तुर जारी है। केंद्र की सरकार किसानों, जवानों और गरीबों की नहीं कंपनियों के हित में काम कर रही है। रिकॉर्ड तोड़ महंगाई एवं बेरोजगारी से निजात दिलाने के बदले जुमलेबाजी कर रही है। भाकपा नेता ने कर्नाटक की जनता को भाजपा को शिकस्त देने के लिए सलाम करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में निकम्मी भाजपा सरकार को मात देने का आह्वान किया।

Sark International School

उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो केंद्रीय सत्ता से भाजपा को हटाना होगा l उन्होंने आगामी 8 और 9 जून को जिला समाहरणालय पर आयोजित जन सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान आम जनों से की। भाकपा के अंचल मंत्री अनिल भारती ने कहा कि दलितों, अकलियतों एवं महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे। केंद्र की मोदी सरकार होश में आवे और धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद करे। भाकपा के सहायक अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा  एवं मोहम्मद सिराज ने कहा कि यह देश कंपनियों की नहीं किसानों की हैl उन्होंने कहा यह देश सावरकर के रास्ते नहीं अंबेडकर के रास्ते चलेगा।

        पदयात्रा में भाकपा नेता उमाशंकर मुन्ना, विजय यादव, सोनेलाल यादव, बबलू मुरमुर, उमेश हेंब्रम, निमचन हेंब्रम, सिकंदर टूडू, शैलेंद्र मिर्धा, तारिणी हेमरम, रमेश हेंब्रम, अशोक हेमरम, दिनेश टुडू, रीतलाल, शिवचरण मुरमुर, राजकुमार मिर्जा, ननकी देवी, नीलम देवी, सविता देवी, दुलारी देवी, सोना देवी, मिश्री ऋषिदेव, राजो  राम सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School