मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई۔
बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त परिवादों को नियत समय सीमा में तथा लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिया गया साथ ही अतिक्रमण संबंधी लंबित मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के द्वारा पारित किये गये आदेश का अनुपालन करने का निदेश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया।
वहीं बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम अन्तर्गत जाति, आय, निवास, राशन कार्ड, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, लेबर एक्सीडेंट कंपनसेशन स्कीम के लंबित मामले को शीघ्र निष्पादन कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया साथ ही साप्ताहिक बैठक की कार्यवाही ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया।
बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधेपुरा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।