गैर संचारी रोग से बचाव को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण जारी  

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  सीएचसी में आशा कर्मियों को गैर संचारी रोग (एनसीडी) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन जनवरी से प्रथम बैच में 30 आशा कर्मी पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल है। प्रशिक्षक मो रजी   अहमद और महेश्वरी प्रसाद यादव के द्वारा (एनसीडी) गैर संचारी रोग से बचाव एवं उपचार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से ब्लडप्रेशर, डायबीटीज, कैंसर से बचाव की जानकारी दी जा रही है।

प्रथम बैच के प्रशिक्षण में रामपुर और जोरगामा पंचायत की आशा कर्मी शामिल है। एनसीडी प्रशिक्षण से संबंधित सुविधाएं जिला से मुहैया कराया गया है। प्रशिक्षण के दौरान आशा कर्मियों ने आरोप लगाया कि हमलोगों को कोई भी सुविधा नही मिल रहा है। भोजन भी निम्न स्तर का दिया गया। जिसे हमलोग खाने से इंकार कर दिये।

इस बाबत बीएचएम मो शहाबुद्दीन ने बताया कि एनसीडी प्रशिक्षुओं को भोजन सहित अन्य सुविधाएं जिला से मुहैया हुआ है। भोजन से संबंधित शिकायत पर एनजीओ के द्वारा शुक्रवार को पूरी सब्जी बनाया गया, लेकिन आशा कर्मी भोजन करने से इंकार कर दिये जिस कारण भोजन बर्बाद हो गया।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news