मधेपुरा :  बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित ग्राहक मिलन कार्यक्रम में 25 करोड़ का ऋण वितरण

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बैंक ऑफ़ इंडिया भागलपुर अंचल के द्वारा 23 एवं 24 अक्टूबर को आयोजित भव्य ग्राहक मिलन कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्याल में मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों ने भाग लिया।  इस कार्यक्रम में एनबीएफसी, एमएफआई, एसएचजी, एमएसएमई, मुद्रा, रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यामपारियों की सक्रिय एवं उत्सातही भागीदारी रही।

 इस कार्यक्रम को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साृहित करने तथा ग्राहक तक पहुंचने की पहल सहित वित्तीेय समावेशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भी आयोजित किया गया। यह सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों को समाज सेवा करते हुए नये रूप में स्थाोपित करने तथा नये अवतार में इसकी ब्रांडिंग करने में भी सहायक होगा। ऐसे कार्यक्रम का यह लक्ष्यक है कि अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त् उपलब्धं कराने की पीएसबी की क्षमता तथा इच्छा को पुन: प्रतिपादित किया जाए। इसका व्यापक लक्ष्य यह है कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बैंकों की सक्रिय भागीदारी रहे।

विज्ञापन

बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में आयेगा व्यापक सुधार : वर्तमान में प्रथम चरण में बैंक ऑफ़ इंडिया ने 11 संभावित जिलों में ऐसे ग्राहक मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया है। अगले चरण में अधिक जिलों को शामिल किया जायेगा। कार्यक्रम में पीएमजेडीवाई, बीएसबीडी के अंतर्गत नये ग्राहकों को जोड़ना, आधार को खाते से जोड़ना, आधार प्रमाणीकरण तथा भारत सरकार की विभिन्नम प्रमुख योजनाओं के अनेक लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा करना आदि कार्य भी हुए। इस प्रकार की पहल से न केवल बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार आयेगा बल्कि विभिन्न आवश्यक क्षेत्रों को संस्थागत वित्तक प्रदान करने के समावेशी ढ़ाचे को तैयार करने में भी मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त् त्योहार के इस मौसम में ग्राहकों को भी सहयोग मिलेगा।

दैनिक कार्यकलाप में ईमानदारी, पारदर्शिता,  सत्यनिष्ठता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन की ली प्रतिज्ञा : कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ़ इंडिया के महाप्रबंधक ब्रज लाल व आंचलिक प्रबंधक भागलपुर अंचल राजीव सिन्हा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम को एडीएम शिव कुमार शैव, नजारत डिप्टी कलेक्टर रजनीश कुमार रॉय, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई आनंद मिश्रा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मधेपुरा राम कुमार सिंह, जिला पशुपालन अधिकारी डा वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला मतस्य पालन अधिकारी शम्भू रॉय, अग्रणी जिला प्रबंधक रंजन कुमार झा, जीविका समन्वयक आरएस सिंह ने सम्बोधित किया।

 कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित सभी व्यक्तियों एवं ग्राहकों ने एक साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अपने दैनिक कार्यकलाप में ईमानदारी, पारदर्शिता, सत्यनिष्ठता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का समापन ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण के साथ हुआ। जिसमे कुल 25 करोड़ से ज्यादा रूपये का ऋण वितरण किया गया। दो दिनों के इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार से ज्यादा लाभार्थी उपस्थित थे।

सभा में उपस्थित सभी अतिथि ने अपने अपने विचार रखे एवं भारत को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में बैंकों के योगदान पर  विस्तार से चर्चा की गयी। धन्यवाद् ज्ञापनवरीय शाखा प्रबंधक, मधेपुरा शाखा विक्रांत कुमार ने किया।


Spread the news