मधेपुरा :  गिरती आर्थिक व्यवस्था पर महाप्रबंधक ने कहा कि बैंक का काम है क्रेडिट उपलब्ध कराना, क्रेडिट तब होगा जब व्यवसाय बढेगा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पहले ग्राहक बैंक के पास आता था, अब बैंक ग्राहकों के घर तक पहुंच रही है। लोगों को बैंकिंग की जानकारी नहीं है। घर घर पहुंच कर बैंक कर्मी ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं के लाभ उठाने के बारें में बाता रहे हैं। इस एरिया में वित्तीय साक्षरता होनी चाहिये, जो इस एरिया के लोगों जानकारी के अभाव में बैंकिंग से ज्यादा लाभ नहीं ले रहे है।

 उपरोक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक ब्रजलाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि बैंक में ग्राहकों के सुविधा के लिये कई योजनाएं चलायी जा रही है। ग्राहक अपने अधिकार, ऋण लेने के तरीके समेत आदि की जानकारी से अवगत नहीं है। लोग पैसा का उठाव करें तो समय से चुकता भी करें।

विज्ञापन

कार्यशाला में लोगों अपनी-अपनी समस्या को बारी-बारी से रख रहे है। हमलोग उनके बारे में बता रहें है। देश की गिरती हुइ आर्थिक व्यवस्था पर महाप्रबंधक ने कहा कि बैंक का काम है क्रेडिट उपलब्ध कराना, क्रेडिट तब होगा जब व्यवसाय बढेगा। इसके लिये छोटे छोटे व्यवसाय को बढावा दे रहे है। विभिन्न तरह से ऋण योजनाएं लोगों तक पहुंचा रहे है। इस जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को काफी लाभ होगा।

इस दौरान आंचलिक प्रबंधक भागलपुर अंचल राजीव सिन्हा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School