मधेपुरा/बिहार : स्पेल्लिंग शिक्षा का आधार है, क्योंकि सही स्पेल्लिंग के बिना हम सही वाक्य नहीं लिख सकते हैं और न ही संशोधन कर सकते हैं।
उक्त बातें बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही। वे राज मैनेजमेंट द्वारा आयोजित स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। कुलपति ने सभी बच्चों को बधाई दीं और कहा कि राज मैनेजमेंट द्वारा आयोजित स्पेलिंग प्रतियोगिता काफी सराहनीय है।
उन्होंने वहां उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आप बच्चों के सबसे पहले शिक्षक है, उन्हें हमारी संस्कृति और संस्कार की सीख दे एवं शिक्षकों को सलाह दिया कि शिक्षा को व्यवसाय न बनाएं। हर एक बच्चों के मन में जीतने की भावना होनी चाहिए, हमेशा सोचिए कि मैं पहले नंबर पर क्यों नहीं। आत्मबल से ही सफलता मिलती है। कुलपति ने कहा कि बच्चे ही समाज एवं राष्ट्र के भविष्य हैं, अतः हमारा यह दायित्व है कि हम बच्चों पर पर्याप्त ध्यान दें। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे आएं। पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे, बनोगे नवाब, खेलोगे, कुदोगे बनोगे खराब, लेकिन अब ऐसी बात नहीं है. खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए तो आवश्यक तो है ही, यह कैरियर का भी बेहतर विकल्प है।
बच्चे नर्सरी के पौधे, आप जिस प्रकार सींचेंगे वैसे ही बढेंगे : सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने कहा कि बच्चे नर्सरी के पौधे है। आप इन्हें जिस प्रकार सींचेंगे वैसे ही बढेंगे। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षको से कहा कि बच्चों को सबसे पहले एक अच्छे नागरिक बनाए, ताकि वे अच्छे संस्कार हासिल करें। अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें। कोई जरूरी नहीं है कि सभी इजिनियर, डाक्टर या आईएस बनें। जिनकी जिस क्षेत्र में रूचि हो, वे उसमें कैरियर बना सकते हैं। पूर्व बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न अब्दुल कलाम आजाद ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में एक सौ विद्यालय के बच्चों को बुलाया था। वे यह मानते थे कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी स्पेलिंग प्रतियोगिता आयोजित करने की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर माता-पिता के अलावा समाज के कई लोगों का ॠण है। बच्चों को हमेशा यह ॠण उतारने के लिए तत्पर रहना चाहिए। अतिथियों का स्वागत राज मैनेजमेंट के सचिव सावंत कुमार रवि और सोनी राज ने मोमेंटो प्रदान कर किया। मंच संचालन मिथिलेश वत्स ने किया।
13 सौ छात्र-छात्राओं में से 138 प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत : आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वर्ग एक से 10 तक के 13 सौ छात्र-छात्राओं ने कुल छः कोटियों में भाग लिया था। जिसमें चयनित 138 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें किडोज-1 कोटि में हॉली एंजेल्स स्कूल मधेपुरा की श्रेया भारती प्रथम, केएनएम इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के अंजेश कुमार द्वितीय एवं आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा की अनुपम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कीडोज-2 कोटि में दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल की श्रावणी सुमन प्रथम स्थान, राजलक्ष्मी द्वितीय स्थान एवं किरण पब्लिक स्कूल के ईशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब-जूनियर(वर्ग 3-4) कोटि में सेंट जॉन स्कूल के अमित कुमार प्रथम, डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल की विनीता कुमारी द्वितीय एवं सेंट्रल विद्या मंदिर के उत्तम कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर (वर्ग 05-06) कोटि में लिट्ल बर्ड्स स्कूल की अनिशा सिंह को प्रथम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर के प्रिंस कुमार को द्वितीय एवं लिट्ल बर्ड्स स्कूल के आर्यन को को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के नीरज कुमार राय को मिला बेस्ट स्पेलिंग बी अवार्ड : सीनियर (वर्ग 07-08) कोटि- ब्राइट एंजेल्स स्कूल की खुशी सुल्तानिया प्रथम, डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल की प्राची देव द्वितीय एवं पीसी पब्लिक स्कूल सिंघेश्वर के उमाशंकर कुमार एवं डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल की सपना राज ने संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुपर-सीनियर (वर्ग 09-10) कोटि- मधेपुरा पब्लिक स्कूल की स्नेहा पांडेय प्रथम, ज्ञान विहार यूनिवर्सल स्कूल की पल्लवी कुमारी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के नीरज कुमार राय को संयुक्त द्वितीय एवं तुलसी पब्लिक स्कूल के अदीब अली और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की सुनैना कुमारी ने संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट स्पेलिंग बी अवार्ड बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के नीरज कुमार राय को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार राशि के रूप में 15 सौ रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं सर्वाधिक प्रतिभागी विद्यालय का अवार्ड ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज को प्रदान किया गया।
मौके पर विवि जनसंपर्क अधिकारी डा सुधांशु शेखर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनी राज, प्रो उदयकृष्ण, डा एके मलिक, वंदना कुमारी, राजेश कुमार, कुंदन कुमार, भारतेंदु, धीरेंद्र कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमित, विजय, रवि, आतिफ शिल्पी, शिल्पा, गौतम, अंशु, कार्तिक, रजाउल, झूमा, यशस्वी, जूही एवं अन्य का सहयोग रहा।