सहरसा: 15508 वोट से जीते राजद प्रत्याशी जफर आलम, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में समपन्न हुई।

मतगणना निर्धारित समय सुबह आठ बजे से ही शुरु हुई। सभी प्रत्याशी के समर्थक हर्षोल्लास के साथ काउंटिंग हॉल के बाहर मौजूद थे।

देखें वीडियो :

मालुम हो कि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल छ: प्रतियाशी राजद के जफर आलम, जदयू के डॉ० अरुण कुमार यादव, वीआईपी के दिनेश कुमार निशाद, निर्दलीय प्रतियाशी सोना कुमार सहित उमेश चन्द्र भारती और उपेंद्र सहनी मैदान में थे। जिसमें राजद प्रत्याशी जफर आलम पन्द्रह हजार पांच सौ आठ मतों से जीते है।

विज्ञापन

जीत की सूचना मिलते ही राजद के कार्यकर्ता काफी खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को अबीर लगाया। महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता मतगणना घर के बाहर राजद उम्मीदवार जफर आलम को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मीडिया से रूबरू होते ही नव निर्वाचित विधायक जफर आलम ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये जनता की जीत है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं जितने से  पहले भी जनता के बीच रहता था और उनकी हर सुख दुःख में साथ था। अब जनता ने मुझे जीताकर विधानसभा भेजने का जो काम किया है और सेवा का मौका दिया है मैं उनके उम्मीद पर खड़ा उतरने का हरसम्भव प्रयास करूंगा। यह जीत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा की महान जनता की जीत है।

विज्ञापन

आपको बता दे कि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में कुल 1 लाख 68 हजार 8 सौ चार मत की गिनती हुई। वहीं 19 पोस्टल वोट में से 6 वोट राजद को 9 वोट जदयू को तो निर्दलीय प्रत्याशी सोना कुमार को 1 और नोटा को 2 वोट मिले। बात सभी प्रतियाशी की करें तो राजद के जफर आलम 71 हाजर 4 सौ पैंतीस, जदयू के अरुण कुमार यादव को 55 हजार 9 सौ सत्ताईस, वीआईपी के दिनेश निशाद को 25 हजार 2 सौ  पचीस वही निर्दलीय उम्मीदवार सोना कुमार को 44 सौ तेरासी, उपेंद्र साहनी को 25 सौ पांच, उमेश चंद्र भारती को 37 सौ सत्रह और नोटा पर लोगो ने पांच हजार बारह वोट डाले गए।

विज्ञापन

मतगणना कक्ष के बाहर मौके पर पुर्व मंत्री अब्दुल गफूर, मधेपुरा विधायक प्रो० चन्द्रशेखर, सहरसा विधायक अरूण यादव, राजद पुर्व जिलाध्यक्ष प्रो० ताहिर, लोजद जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, लोजद नेता रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, धीरेन्द्र यादव, नुर आलम, गुड्डू हयात, मीर रिजवान, ई० निरंजन, जावेद अनवर, शहनवाज आलम, रणवीर यादव, एन० के० यादव, बिंदन यादव, जाकिर अली, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, दिलीप यादव, सुमन सिंह, जग्गा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।


Spread the news