दरभंगा : शराबबंदी का दिखा असर, नशे की हालत में न्यायाधीश से न्यायालय में किया बदसलुकी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बिहार सरकार में शराबबंदी का असर लगातार दिखा रहा है। प्राप्त सूचना अनुसार एडीजे वन के कोर्ट में ट्रायल के लिए आए नशेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नशे की हालत में एडीजे वन विनोद अग्रवाल के कोर्ट में न्यायाधीश से किसी बात को लेकर बुरा बर्ताव करने को लेकर न्यायाधीश के आदेश से नशेड़ी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया। एडीजे वन के निर्देश पर लहेरियासराय थाने में मामला दर्ज किया गया है।

नशेड़ी मनीगाछी थाना क्षेत्र के नेहरा निवासी स्व. नरेश के पुत्र राजकुमार झा के रूप में पहचान की गई है। बताया जाता है कि मनीगाछी थाना कांड संख्या 99/2004 का सेशन ट्रायल एडीजे वन के कोर्ट में चल रहा है। जहां राजकुमार झा नशे की हालत में पहुंचकर जज के आदेश का पालन नहीं करने के वजाय जज से बहस करने लगे थे। उन्हें हिरासत में लेकर लहेरियासराय थाना को भेज दिया गया। जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो 49 प्वाइंट पाया गया।


Spread the news
Sark International School