
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : बैंक ऑफ़ इंडिया भागलपुर अंचल के द्वारा 23 एवं 24 अक्टूबर को आयोजित भव्य ग्राहक मिलन कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्याल में मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में एनबीएफसी, एमएफआई, एसएचजी, एमएसएमई, मुद्रा, रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यामपारियों की सक्रिय एवं उत्सातही भागीदारी रही।
इस कार्यक्रम को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साृहित करने तथा ग्राहक तक पहुंचने की पहल सहित वित्तीेय समावेशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भी आयोजित किया गया। यह सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों को समाज सेवा करते हुए नये रूप में स्थाोपित करने तथा नये अवतार में इसकी ब्रांडिंग करने में भी सहायक होगा। ऐसे कार्यक्रम का यह लक्ष्यक है कि अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त् उपलब्धं कराने की पीएसबी की क्षमता तथा इच्छा को पुन: प्रतिपादित किया जाए। इसका व्यापक लक्ष्य यह है कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बैंकों की सक्रिय भागीदारी रहे।
