मधेपुरा : बाल विवाह और दहेज मुक्ति के संकल्प से बापू का सपना होगा साकाaर-एसडीएम

Sark International School
Spread the news

नशा मुक्त समाज बनाने का लिया संकल्प ⇒ अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्र में हुए कार्यक्रम ⇒ जयंती पर लोगो ने बापू को किया याद 

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रो में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर उपस्थित लोगो ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ ली। साथ ही समाज के सभी लोग को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी कार्यक्रम की सराहना की गई ।

इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम मे अनुमंडल क्षेत्र के लोगो ने भाग लिए। कार्यक्रम के उपरांत सबसे पहले अधिकारी और जनप्रतिनिधियो ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किए। लोगो ने श्रद्धा पूर्वक बापू को याद किया ।

 इस दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने बाल विवाह को रोकने और दहेज नही लेने तथा दहेज नही देने का संकल्प लेने की बात उपस्थित लोगों से कही। एसडीएम एसजेड हसन ने बापू को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व की चर्चा की। साथ ही बापू के रास्ते पर चलने की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ संकल्प की चर्चा की गई। बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए गए अभियान में लोगो को शामिल होने का आह्वान किया गया । एसडीएम ने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा न केवल समाज के लिए अभिशाप है ।बल्कि कानून जुर्म भी है। ऐसे में इस बुराई के खिलाफ लोगो को आगे आना चाहिए ।इससे समाज के लोगो को बडे फायदे होंगे ।

समारोह में बापू के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की गई। मौके पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव,   युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रमण यादव, व्यपार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू के पंचायत अध्यक्ष देवनारायण राम, निलेश यादव, युवराज कुमार, अनुमंडल नाजिर रामेश्वर मरैया , चंद्रशेखर झा, प्रदीप यादव , रबिन्दर कुमार, आदि मौजूद थे। 

वहीँ दूसरी तरफ प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ मुर्सीद अंसारी, ने भी गांधी को नमन किए। इसके अलावे पंचायतों में भी गांधी जयंती मनाए जाने की खबर मिली है। नयानगर में मुखिया अब्दुल अहद, शाहजादपुर में मुखिया सुलोचना देवी, गोपालपुर में मुखिया मनी सहनी, रहटा फनहन में मुखिया बीबी नुरानी, रामपुर खोड़ा में मुखिया अनिल मेहतर, मधुबन में मुखिया कुमुद कुमारी, मंजौरा में मुखिया मनोज कुमार भारती, जौतेली मुखिया अरचना देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए । वहीं विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों को बापू के जीवन और उनके कार्यों के बारें में बताया गया।


Spread the news
Sark International School