मधेपुरा : जलजमाव से त्रस्त पंचायत की समस्या को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

गणेशपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वाजिद के अगुवाई में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व सरपंच सहित पंच बीडीओ कार्यालय पहूंचकर की क्षतिपूर्ति की मांग

मधेपुरा/बिहार : लगातार हो रही बारिश के कारण मधेपुरा जिले अंतर्गत पुरैनी प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के कई वार्ड जहां जलजमाव से पूर्णतः जलमग्न है, वहीं पंचायत में बड़ी संख्या में की जाने वाली नगदी फसलो की खेती को भी बड़ा नुकसान पहूंचा है।
मंगलवार को प्रखंड अन्तर्गत गणेशपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वाजिद एवं सरपंच पप्पु मिस्त्री सहित सभी वार्ड सदस्य व पंच प्रखंड कार्यालय पहूंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत मे अतिवृष्टि के कारण हुऐ तबाही जानमाल का नुकसान व फसलो की बर्बादी के संबंध मे एक ज्ञापन सौंपकर पंचायत मे सरकारी स्तर से अविलंव राहत एवं बचाव कार्य करते हुए पंचायत मे नुकसान का मुल्यांकन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी।
मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार एवं अंचलाधिकारी रामावतार यादव के समक्ष पंचायत मे अतिवृष्टि के वजह से घर झर मे जलजमाव एवं जानवरो के चारे की परेशानी एवं जलजमाव में पंचायत निवासी फुलचून पासवान एवं राजो देवी की मृत्यु हो जाने के संबंध मे भी जानकारी दी है।
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा हर संभव राहत व बचाव का आश्वासन दिया गया।
मौके पर समाजसेवी रमण कुमार झा, गौरव राय, हिमांशु कुमार, पवन गोस्वामी, सरपंच पप्पु मिस्त्री, वार्ड सदस्य अब्बास राही, सुनील मेहता, धोली नदाफ, मोहम्मद तैयब, ब्रह्मदेव पासवान, संजय कुमार पोद्दार, सुनील कुमार, गोनर ॠषिदेव, मदीना खातुन, रामोतार मेहता, हरि सहनी आदि मौजुद थे।


Spread the news
Sark International School