BNMU कैम्पस : स्नातकोत्तर सत्र 2018-20 में 2497 सीटों के लिए 6884 छात्र-छात्रााओं किया ऑनलाइन आवेदन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर सत्र 2018-20 में नामांकन के लिए मंगलवार तक ऑनलाइन आवेदन दिया जाना था। मंगलवार तक स्नातकोत्तर के कुल 19 विषयों के 2497 सीटों के लिए 6884 छात्र-छात्रााओं ने आवेदन किया है। सबसे अधिक 1036 आवेदन इतिहास विषय में नाामांकन के लिए आया है। बीएनएमयू अंतर्गत तीन जगहों पर स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। इसमें बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा एवं सहरसा के स्नातकोत्तर सेंटर शामिल हैं।

स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए 2018 या इससे पहले स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डा अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इसके बाद नामांकन के लिए पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी।

दर्शनशास्त्र व मैथिली विषय के लिए आया है सबसे कम आवेदन : स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नौ सितंबर से शुरू किया गया था। जिसकी अंतिम तिथि 24 सितंबर यानी मंगलवार तक थी।

 मंगलवार को  अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद संध्या 5:45 बजे तक इतिहास विषय में 388 सीट के लिए 1036, राजनीति विज्ञान विषय में 226 सीट के लिए 795, भूगोल विषय में 60 सीट के लिए 370, गृहविज्ञान विषय में 132 सीट के लिए 634, अर्थशास्त्र विषय में 192 सीट के लिए 476, इंग्लिश विषय में 144 सीट के लिए 281, हिंदी विषय में 231 के लिए 726, दर्शनशास्त्र विषय में 126 के लिए 15, मनोविज्ञान विषय में 68 सीट के लिए 394, समाजशास्त्र विषय में 120 सीट के लिए 179, संस्कृत विषय में 65 सीट के लिए 19, मैथिली विषय में 93 सीट के लिए 12, उर्दू विषय में 45 सीट के लिए 65, एमकाॅम 48 सीट के लिए 315, भौतिकी विषय के 97 सीट के लिए 282, रसायन विज्ञान विषय के 97 सीट के लिए 196, बॉटनी विषय के 97 सीट के लिए 92, जुलॉजी विषय के 126 सीट के लिए 584 एवं गणित विषय के 142 सीट के लिए 413 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।   


Spread the news
Sark International School