सुपौल : बाइक चोरी की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर नहीं पहुंची पुलिस, सड़क जामकर जताया विरोध

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार: छातापुर थाना क्षेत्र के झुनकी चौक के समीप गुरुवार की अहले सुबह बाइक चोरी मामले की सूचना पर छातापुर पुलिस का घटना स्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतापगंज छातापुर पथ को लगभग चार घन्टे तक जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । जानकारी अनुसार बुधवार की रात सुर्जापुर पंचायत के परसा बीरबल वार्ड नंबर 13 निवासी पंचायत समिति सदस्य सजंय कुमार भिंडवार के घर में रखे बुलेट बाईक बीआर 50 ई 8055 को चोरों द्वारा चुरा लिया गया ।

देखें वीडियो :

Sark International School

समिति सदस्य श्री भिंडवार ने बताया कि अन्य दिन के भाँति रात में भी अपनी गाड़ी को अपने दरवाजे के रूम में लगा रखा था, जिस रूम से बुलेट की चोरी हुई उस रूम में इस गाड़ी के अलावे दो और गाड़ी पैसन प्रो एवं ग्लेम्बर गाड़ी लगी थी, जबकि चोरी की गई बाइक का हेंडिल भी लॉक था, दरवाजे का सटर लगा हुआ था, सुबह जगने के बाद जैसे ही घर से बाहर नकल तो देखा कि घर का सटर खुला हुआ है, लेकिन घर में दो अन्य बाइक खड़ी थी, थोड़ी देर के लिए मुझे शक हुआ कि मेरे घर के किसी सदस्य बाइक लेकर कहीं निकले हुए हैं, छानबीन करने के दौरान पता चला कि घर के कोई सदस्य बाइक नही ले गए, और बाइक का चाभी घर मे ही देखा गया। उसके बाद बाइक चोरी होने की सूचना स्थानीय थाना अध्यक्ष को मोबाइल पर देने कई बार दने की कोशिश किया, फोन पर रिंग होने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा फोन रिसीव किया गया तो घटना की सूचना उन्हें दी गई । सूचना मिलने के बाद आठ बजे तक पुलिस नहीं पहुंची तो एसडीपीओ त्रिवेणीगंज को सूचना दी गई, फिर भी पुलिस नहीं पहुंची तो 8 :30 में एसपी सुपौल को सूचना दिया गया । 9 बजे तक पुलिस नहीं पहुंचने के बाद लोग पुलिस के विरुद्ध आक्रोशित होकर सड़क पर टायर जलाकर जाम करते पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।

इधर उसी आक्रोश के बीच चार घन्टे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो पुलिस को लोगों के  आक्रोश का सामना करना पड़ा । आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष राघव शरण सहित वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े रहे । काफी सूझबूझ के साथ एसआई राजिंद्र ठाकुर  द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर बाइक की बरामदगी शीध्र कराए जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त करवाया ।

इधर इसी बीच प्रदर्शनकारियों के संपर्क में रह रहे एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने भी मोबाइल के माध्यम से ही बाइक बरामदगी का भरोसा दिलाते हुए समिति सदस्य को अस्वस्थ किया । सदस्य ने एसडीपीओ के आदेश पर जाम तो हटा दिया लेकिन घटना स्थल पर एसडीपीओ को आने की बात कही । जाम समाप्ति के उपरांत श्री ठाकुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया । साथ ही पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया कि अपने स्तर से भी इस मामले को गंभीरता से देखूंगा ।


Spread the news
Sark International School