मधेपुरा : बिहार ईंट निर्माताओ का राज्यस्तरीय सम्मेलन 24 सितम्बर को पटना में

Sark International School
Spread the news

ईंट निर्माताओ पर पर्यावरण सीटीई, सीटीओ एवं एनजीटी द्वारा जुर्माना आदि समस्याओ को लेकर 24 सितम्बर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल गांधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार ईंट निर्माताओ का राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु एवं अनुमंडल के सभी ईंट निर्माताओ ने आर-पार की लड़ाई लड़ने हेतु पटना जाने का लिया निर्णय

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत योगीराज स्थित न्यू आरआरआर ब्रिक्स अर्जुन अग्रवाल पुरैनी के चिमनी पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के सभी ईंट निर्माताओं की एक अहम बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जयदूर्गे ब्रिक्स के मालिक प्रो नवल किशोर जायसवाल ने किया जबकी संचालन अर्जुन अग्रवाल ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार के द्वारा ईंट निर्माताओ पर पर्यावरण सीटीई, सीटीओ एवं एनजीटी द्वारा जुर्माना आदि समस्याओ को लेकर 24 सितम्बर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल गांधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार ईंट निर्माताओ का राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु एवं अनुमंडल के सभी ईंट निर्माताओ ने आर-पार की लड़ाई लड़ने हेतु पटना जाने का निर्णय लिया।

बैठक में कोशी प्रमंडल ईंट निर्माता संघ के सचिव विश्वप्रकाश भारती ने कहा की ईंट भट्टेदारों को पर्यावरणीय स्वीकृति लेने हेतु नये नियमों से गुजरना पड़ेगा जो संभव नही है। बिहार सरकार ईंट भट्ठा बंद करने के लिये विभिन्न प्रकार के काले नियम व कानून को ला रही है जिसके विरूद्ध हमलोग संघर्ष करेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष प्रो धुर्वेन्द्र कुमार ने 24 सितम्बर को सभी ईंट भट्टा मालिक को पटना चलने की अपील की।

मौके पर कमिटि के अभियान समिति के सदस्य मनोज कुमार, ईंट भट्ठा मालिक राजेश कुमार सिंह, भविषण सिंह, जगरूपलाल मेहता, सुनील कुमार, अजीत सहनी, महेन्द्र प्रसाद सिंह, जयकिशोर मेहता, चन्द्रिका प्रसाद अग्रवाल, अब्दुल सत्तार, मो समशाद आलम, रंजीत शर्मा, चंदन कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव, लक्ष्मी मेहता, अनिल कुमार मेहता, मो मुस्ताक, जवाहर सहनी, अशोक मेहता सहित अनुमंडल के सभी ईंट भट्ठा मालिक मौजुद थे।


Spread the news
Sark International School