मधेपुरा : पुरैनी बाजार में मुहर्रम मेला का मंत्री ने किया उद्घाटन

Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय बाजार में मुहर्रम के मौके पर बुधवार को मेला का आयोजन हुआ। मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह लघु सिंचाई एवं विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने फीता  काटकर किया।

मुख्यालय बाजार में आयोजित मेले में गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल देखने को मिला, दोनो समुदाय के लोगों ने मिलकर मेला का आयोजन किया।

चौसा प्रखंड के पैना एवं आलमनगर प्रखंड के मधेली के जंगियो ने एक से बढकर एक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया। पारंपरिक हथियार और ढोल नगाड़े के धून पर मेला में करतब दिखाते जंगियों का दृश्य देखने लायक था। वहीं मेले में काफी संख्या में बच्चे बुढे और महिलाओं की भीड़ थी। मेला कमिटि के द्वारा साज सज्जा सहित शुद्ध पेयजल और दर्शकोण के बैठने का इंतेजाम किया गया था।

मौके पर जदयु प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, स्थानीय मुखिया पवन कुमार केडिया, सरपंच उमेश सहनी, जाप नेता कुमोद कुमार उर्फ सोनु झा, पंसस सदस्य जवाहर मेहता , पूर्व जिप सदस्य संजय सहनी सहित कई मुख्य अतिथि मौजुद थे।

वहीं मेला का सफलता में आयोजन कमिटी के अध्यक्ष मोहम्द सुद्दी, अफरोज आलम, जाप युवा प्रखंड अध्यक्ष गौरव राय, विलाश शर्मा, समशाद आलम, राजेश मोदी, मुन्ना सहनी, विश्वनाथ सहनी पिंटू कुमार, इजहार आलम, अफसार आलम व अन्य की अहम भुमिका रही।


Spread the news