दरभंगा : जब नो इंट्री में घुसी पुलिस की जीप, टोकने पर बाइक सवार को पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : शहर में नो इंट्री में धरल्ले से वीआईपी गाड़ियों सहित पुलिस की जीप आते जाते देखने को मिलता रहता है। लेकिन इसे रोक टोक करने वाला कोई नही है।

इसी क्रम में आज बेंता ओपी स्थित अल्लपट्टी में एक बाइक सवार युवक की पुलिस वालों ने जमकर धुनाई कर दी। बाइक सवार की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह नो इंट्री से गुजर रहे पुलिस वाले के जीप के सामने बाइक इंडिकेटर जलाते हुए साइड ले लिया। इससे आक्रोशित होकर पुलिस वालों ने पहले बाइक सवार को गाली दी। जवाब में पीड़ित ने कहा आप रौंग साइड से आ रहे हैं ऊपर से आप हमें गाली दे रहे हैं। इतना सुनते ही पुलिस वाले ने उसे लाठी से जमकर धुनाई कर दी। शरीर के कई हिस्सों में चोट के दाग पड़ गए। पुलिस कर्मी ने बाइक की चाबी भी छीन लिया। इस क्रम में युवक की जेब से सारा पैसा भी वहीं गिर गया जो भीड़ में शामिल लोगों ने उड़ा ले गए।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरूआ निवासी अमित कुमार सिंह दोनार की ओर से कृष्णा आॅटोमोबाइल एजेंसी में अपनी बाइक की सर्विस करा कर आ रहे थे। वह बाईं ओर से दाएं ओर आने के लिए अपनी बाइक का इंडिकेटर जलाया और बाइक के हैंडल मोड़ लिया। इसी क्रम में नो एंट्री का उल्लंघन करते हुए पुलिस गाड़ी अचानक पहुंचे और ब्रेक मारते हुए गाली दिया और कहा कि दिखाई नहीं देता है। जब इसका जवाब बाइक सवार ने दिया तो उसकी पिटाई कर दी। पिटाई करने वाले कोई सहायक दरोगा बताए गए हैं।

पीड़ित ने कहा है कि पुलिस वालों को देख कर पहचान सकते हैं। इसकी शिकायत करने पीड़ित एसएससी बाबूराम के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच करने का निर्देश दिया है। किन परिस्थिति में गलती हुई है उसकी पूरी जांच कर रिपोर्ट मांगी है।


Spread the news
Sark International School