दरभंगा : सातवीं मुहर्रम को निकला अखाडा, या हुसैन-या हुसैन का नारों से गूंजा अखाड़

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला मुहर्रम कमिटी की निगरानी में सातवीं मुहर्रम को टॉवर चौक से अखाड़ों का समूह मौलागंज स्थित चंदन शहीद के अखाड़े तक पहुंच कर शीरनी फातेहा दिलाने की रस्म को पूरा कर लौटा।

ज़िला मुहर्रम कमिटी के प्रवक्ता शाह मोहम्मद शमीम के मुताबिक अध्यक्ष शिगबतुल्लाह उर्फ़ डब्बू खान एवं सचिव कलीमुद्दीन उर्फ़ रुस्तम कुरैशी के नेतृत्व व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में लालबाग, अंसारी मोहल्ला, शाही अखाडा, रुहेला गंज आदि के अखाड़ो का समूह टावर चौक पर इकठ्ठा होकर या हुसैन-या हुसैन के नारों के साथ अमन और भाईचारा का संदेश देते हुए सुभाष चौक, शिवाजी नगर, नगर थाना, किलाघाट चौक, लाल पोखर, कोतवाली ओपी, नेशनल सिनेमा होते हुए मौलागंज स्थित चन्दन शहीद के अखाड़े(इमामबाड़े) पहुंचा। वहाँ शीरनी फातेहा दिला कर लौटा।

अखाड़े में अखाड़ों के सरदार, उस्ताद, अखड़िया व ज़िला मुहर्रम कमेटी के महासचिव पप्पू खान, मोबिनुद्दीन कुरैशी, रफ़ी नश्तर, हबीब हुसैन, इंजीनियर इश्तेयाक उर्फ़ पप्पू, आफ़ताब अली आदि ने अखाड़ों के सातवीं मुहर्रम के कार्यक्रम को अपनी निगरानी में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया। शनिवार की रात को दरभंगा ज़िला मुहर्रम कमिटी की ओर से किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के मैदान में नुमाइशी प्रोग्राम का आयोजन भी होगा।

जिसमें ज़िले भर के तकरीबन एक सौ अखाड़ों द्वारा पने फन का प्रदर्शन किया जाएगा। सभी अखाड़ों को इनाम दिया जाएगा।

सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वालों को कमिटी द्वारा पुरुस्कृत भी किया जाएगा। इसे देखने दूर दराज से भी लोग आते हैं और यह कार्यक्रम रात भर चलता है।


Spread the news