मधेपुरा : मुरलीगंज में पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस बार भी पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। सोमवार को वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना किया गया है। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया है।

श्री गणेश महोत्सव पूजा समिति के सदस्यों सहित शहरवासियो के सहयोग से गणपति बप्पा एवं रिद्धी सिद्धि की भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है। पांच दिनों तक पूजा अर्चना और संध्या आरती की व्यवस्था की गई है। प्रतिमा और मंदिर की सजावट आकर्षण की छटा बिखेर रही है। पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। बताया गया कि सच्ची श्रद्धा से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की सभी मन्नते पूरी होती है। यहां पूजा करने शहर सहित प्रखंड क्षेत्र और अन्य जगहों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।

ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2004 से लगातार प्रत्येक वर्ष गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया जाता है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि गणेश महोत्सव का यह 16 वाँ वर्ष है। शांतिपूर्ण महोत्सव को सफल बनाने में समिति के सदस्यों सहित शहरवासियो का भरपूर सहयोग मिलता है।


Spread the news
Sark International School