मधेपुरा : आशीष की हत्या का जिम्मेदार मधेपुरा प्रशासन, प्रशासन पर चले 302 का मुकदमा, अन्यथा मधेपुरा सहित पूरा बिहार होगा बंद -पप्पू यादव

Sark International School
Spread the news

आशीष हत्याकांड को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने उदाकिशुनगंज बाजार बंद कराया

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा :अपराधी और माफियाओं का शरणस्थली बन चुका है उदाकिशुनगंज अनुमंडलनेता, अधिकारी और माफियाओं का यहां बड़ा अपराध तंत्र तैयार हो चुका है, इसे खत्म करना किसी क्रांति से कम नहींनेता सिर्फ वोट बैंक और जात-पात की राजनीति के लिए आम जनता का कर रहे हैं इस्तेमालउदासीन हो चुकी मधेपुरा पुलिस पर चले 302 का मुकदमा  अन्यथा मधेपुरा सहित पूरा बिहार होगा बंद

उदाकिशुनगंज से आकाश दीप और प्रिंस कुमार मिठ्ठू की रिपोर्ट

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : अनुमंडल में बढते अपराध और हत्या की बढती वारदातों के खिलाफ शुक्रवार को जनअधिकार पार्टी ने उदाकिशुनगंज बाजार बंद कराया है। सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

देखें वीडियो :  

Sark International School

पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर की लोगों से सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। अपहृत आशीष राय के हत्या और अपराध के विरोध में पार्टी ने यह बंद किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उदाकिशुनगंज बाजार की सभी दुकानों को बंद कर जगह-जगह सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बंद में शामिल पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। सरकार का प्रशासन तंत्र फेल हो चुका है, रोज हत्या, रंगदारी की वारदातें हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वही पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा की पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपहृत युवक आशीष राय की जान गई है। समय रहते पुलिस ठोस कदम उठाया होता तो आशीष की जान बचाया सकता था। अपहरण कांड के नामजद के विरोध उचित करवाई नहीं की गई।

उन्होंने आशीष की हत्या के लिए सदर थाना पुलिस और उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सीपी यादव को जबावदेह ठहराया। साथ ही एसडीपीओ पर अपराधियों और आरोपितों से मिले होने का आरोप लगाया। एसडीपीओ सीपी यादव के पदस्थापना काल से ही अनुमंडल में अपराध का ग्राफ बढ़ा गया। पुलिस अपराध पर रोक लगाने में विफल साबित हुआ है। उन्होंने एसडीपीओ सीपी यादव को हटाने की मांग की है।

मालूम हो कि आशीष राय का अपहरण बीते 12 अगस्त को ही कर लिया गया। इसमें उदाकिशुनगंज के चकफजुल्ला गांव के जनार्दन यादव के पुत्र पांडव यादव पर अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया गया। यद्यपि पुलिस उदासीन बने रहे। आशीष के परिजन एवं ग्रामीणों के द्वारा उदाकिशुनगंज डीएसपी को कई बार सूचना भी दी गई। बावजूद उदाकिशुनगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से अपहरण करने वाले का धर पकड़ नहीं किया गया। बीते 20 तारीख को आशीष के खोजबीन में पुलिस के उदासीनता के खिलाफ परिजन ग्रामीण एवं जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा उदाकिशुनगंज के पटेल चौक पर चार से पांच घंटे तक सड़क जाम किया गया।

लेकिन जाम स्थल से एक सौ मीटर की दूरी पर उदाकिशुनगंज डीएसपी सीपी यादव का ऑफिस व आवास है। डीएसपी सीपी यादव जाम स्थल पर आकर आशीष के परिजनों से मिलना उचित नहीं समझा। बाजार बंद मे शामिल जन अधिकार छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा यादव, नितीश राणा, महिला नेत्री नीतू सिंह, अखिलेश कुमार यादव, सोनू झा, रामकुमार यादव, अनिल बंधु, गोपाल जयसवाल, मनीष शर्मा, मोहम्मद सहादत, प्रभाकर पासवान, रितेश रंजन, रोशन कुमार बिट्टू, अमन कुमार, रितेश, गौतम कुमार गौतम, मोहम्मद अलाउद्दीन, अस्मा खातून, अनिल मेहता, डॉ धीरेंद्र यादव, राजेश कुमार रोशन,सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news
Sark International School