सहरसा : समाहरणालय में तोड़फोड़ को लेकर तीन नामित सहित पांच सौ अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा, गिरफ्तारी कवायद शुरू   

Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : बुधवार की दोपहर संविधान बचाओ संघर्ष समिति, अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन और बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित रोषपूर्ण प्रदर्शन के दौरान स्थानीय समाहरणालय स्थित सरकारी कार्यालय में की गई तोड़फोड़ एवं हुड़दंग मामले को लेकर सदर थाने में तीन नामित सहित पांच सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

सौर बाजार प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अजय कुमार वर्मा द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार बुधवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति, अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी गई थी। उनके द्वारा मांगी गई अनुमति पर उन्हें प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन दिन के 1 बजे वे लोग 500 की संख्या में समाहरणालय पहुंचे। जिसके बाद उग्र प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय गेट को तोड़कर बरामदे पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ ही नहीं किया बल्कि समाहरणालय गेट के बाहर फायर भी किया है। जिसकी आवाज भी सुनी गई है।

ऐसे में उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि दिए गए आवेदन के अनुसार संविधान बचाओ संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिलाध्यक्ष आनंदी राम और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पंजियार सहित पांच सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके उपर धारा 147, 148, 149, 188, 341, 323, 307, 352, 427, 27 आर्म्स एक्ट एवं सरकारी सुरक्षा अधिनियम 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त कांड को लेकर सदर थाना कांड संख्या 755/18 दर्ज की गई है। पुलिस हर एक पहलु पर जांच कर रही है। जांच के बाद वीडियो फुटेज और उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के अवलोकन कर अन्य आरोपियों के नामों को जोड़ा जाएगा।


Spread the news