मधेपुरा : पूर्व सांसद पहुंचे दिग्घी, संदीप झा के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : आए दिन बिहार में बढते हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने में शासन व प्रशासन बोने साबित हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मधेपुरा सहित पूरे कोसी अपराधियों का शरणस्थली बन गया है। मेरी लड़ाई माफियाओं, अपराधियों और बलात्कारियो के खिलाफ है। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को दिग्घी गाँव में पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे।

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव संदीप झा के परिजनों को संतावना देने पहुंचे थे। उन्होंने परिवार वालों से घटना की जानकारी लेते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। तत्काल 25 हजार रुपये आर्थिक मदद की और मृतक संदीप झा की बच्ची के नाम रूपया फिक्स करने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि घटना स्पीडी ट्राइल कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति यह है कि पुलिस खुदको असुरक्षित महसूस कर रही है ऐसे आपलोगों की सुरक्षा कौन करे। आज बड़े बड़े नेता के घर से एके 47 बरामद हो रहे हैं। पूरा सिस्टम चंद अपराधियों और माफियाओं के गुलाम हो गया है।

इससे पहले पप्पू यादव विनोद कुमार राजा बाबू और नपं पार्षद रामजी प्रसाद साहा के घर पहुंचे। पिछले दिनों राजा बाबू की माँ दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। और रामजी प्रसाद साहा के पुत्र के आकस्मिक निधन हो गया था। सांसद ने दोनों परिवार के प्रति संतावना व्यक्त किया।

बता दें कि पिछले दिनों मुरलीगंज से दिग्घी जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने संदीप झा को गोली मार दिया था। सदर अस्पताल पहुंचते ही संदीप दम तोड़ दिया। संदीप की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है। हलांकि परिजनों ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस को 7 दिन बाद भी अपराधियों का सुराग नहीं मिला है और पुलिस द्वारा एक हीं बयान आता है कि घटना की छानबीन की जा रही है। सांसद के साथ दर्जनों कार्यकर्ता थे। सांसद के आने की खबर सुनते ही मौके पर दर्जनों ग्रामीण इक्ठा हो गया है  और मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे।


Spread the news
Sark International School