दरभंगा : एक पुलिसकर्मी द्वारा अधिवक्ता की पिटाई वाला वीडियो खूब हुआ वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : सोशल मीडिया पर आज दिन भर दरभंगा ज़िला से जुड़ी एक वीडियो खूब वायरल होता दिखा जिसमे एक पुलिसकर्मी द्वारा वकील से मारपीट करता हुआ दिखाया गया। ये खबर कई बड़े चैनलों की सुर्खियां भी बनी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएमसीएच में बंदी के दौरान मेडिकल जांच के लिए मिलने गए अधिवक्ता की पिटाई करने वाले सहायक दारोगा को एसएसपी बाबूराम ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। आरोपित सहायक दारोगा अनिल कुमार पर विभागीय जांच करने की बात कही गई है। वहीं पूरे मामले की जांच सदर एसडीपीओ अनोज कुमार से कराई जा रही है। इस मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने पूरी मामले की जांच कर दरभंगा एसएसपी को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है।

बता दें कि अधिवक्ता की पिटाई कर रहे सहायक दारोगा अनिल कुमार की वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2 अगस्त को भूमि विवाद मामले को लेकर अधिवक्ता मोहम्मद मनौव्वर के भतीजा एहसान और सूर्या नामक युवक से मारपीट हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता के भतीजा को पकड़ न्यायिक हिरासत में भेज रखा था। जिसका मेडिकल जांच करवाने के लिए डीएमसीएच लेकर गया था, जहां अपने भतीजा से मिलने के लिए अधिवक्ता पहुंचे थे। उसी दौरान सहायक दरोगा के द्वारा अधिवक्ता के साथ मारपीट की गई थी।


Spread the news
Sark International School