मधेपुरा : मद्यपान नहीं करने की ली गई शपथ

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : बिहार सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल, मनरेगा, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के कार्यालय में मद्यपान नहीं करने को लेकर कर्मी और पदाधिकारी द्वारा शपथ लिया गया।

इस दौरान ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा, अंचल कार्यालय में सीओ जयप्रकाश राय, मनरेगा कार्यालय में पीओ अभिषेक आनंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  प्रभारी डॉ वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य कार्यालयों में  संबंधित विभाग के पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने खुद मद्यपान नहीं करने और दूसरे लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने से संबंधित शपथ लिया । पदाधिकारी और कर्मियों ने शपथ लेते  हुए किसी भी परिस्थिति में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाए गए मुहिम में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए खुद नशा नहीं करने और साथ ही अपने आसपास के लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने से संबंधित शपथ पत्र पढ़ा।

मौके पर सीआई बिजेंद्र यादव  जेई पीके प्रवीण, संजय कुमार ,विकास कुमार, विजय मिश्रा, रजनीकांत, डॉ धनंजय कुमार, डॉ अब्दुल्लाह जावेद, बीएचएम बृजेश कुमार, बीसीएम शमशाद आलम, लेखापाल सतीश प्रसाद, केटीएस अजीत सिन्हा, एलटी प्रभाष कुमार, केयर इंडिया बीएम मनोरंजन कुमार सिंह,केयर इंडिया बीसी चंदन कुमार, कुंदन कुमार, मो रहमान, एएनएम श्वेता भारती, अष्टमी दास, प्रीति कुमारी, मनिंद्र कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, हेम कुमार झा, पीटीए आशीष कुमार, फुलेश्वर प्रसाद यादव सहित सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School