नालंदा : अस्थाबां गांव के युवाओं ने बाढ़ पीड़ितों को किया सहयोग

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा /बिहार: जिले के अस्थाबां प्रखंड स्थित अस्थाबां गांव के युवाओं ने बिहार में आए भीषण बाढ़ के कहर से लोगों को राहत देने के मकसद से गांव में घूम -घूम कर और इलाके में जाकर सहयोग में कपड़ा, आनज और पैसा इत्यादि जमा किया।

आपको बताते चलें कि बिहार में बाढ़ के कहर से लोगों राहत के लिए यह एक सराहनीय कदम है।  कितने घर कितने मकान इस बाढ़ में बह गए जिसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल मगर सहयोग करने वाले लोग भी इस भीषण घटना के बाद पीछे नहीं हटते हैं ।

जी हां हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर अस्थाबां गांव जहां के युवाओं ने इन बाढ़ पीड़ितों की सहयोग के लिए कठिन परिश्रम कर राशि कट्ठा किया और कपड़ा जमा कर एक पिकअप वैन गाड़ी में भरकर बाढ़ पीड़ित मधुबनी जिला जाकर दौलतपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया गया है और बाढ़ पीड़ितों के सहयोग में अहम भूमिका निभाई। इस सराहनीय कार्य के लिए अस्थबां के युवाओं की जितनी भी प्रशंसा की जाए बहुत ही कम है और यह एक सराहनीय कार्य किया।

मधुबनी जिले का यह दौलतपुर गांव भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है इसी गांव में कपड़ा, आनाज एवं जरूरी राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस सराहनीय कार्य में शामिल होने वालों में अस्थमा जमा मस्जिद के इमाम असजद लतीफी नदवी, साबिर आलम, दानिश गनी, अबूजर शाइबान और हमजा अस्थानबी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School