मधेपुरा : मिसाइलमैन की पुण्यतिथि पर प्रबुद्ध नागरिकों एवं रंगकर्मियों द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के रूप में प्रसिद्ध डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पाँच वीँ पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में प्रबुद्ध नागरिकों एवं सृजन दर्पण के रंगकर्मियों द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कर्यक्रम के अवसर पर वक्ताओं ने डॉ कलाम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी शिक्षा तब तक किसी काम का नहीं होती जब तक पढ़े लिखे लोगों द्वारा फेंका गया कचडा अगले दिन कोई अनपढ़ व्यक्ति उठाता है । वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1990 के गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र ने अपने मिसाइल  कार्यक्रम की सफलता पर खुशी मनाई थी! डॉ कलाम को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था  ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी डॉक्टर भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, पूर्व वार्ड आयुक्त ध्यानी यादव, डॉक्टर बीएन भारती, संतोष कुमार झा, चंद्रकांत झा, रविंद्र कुमार सिद्धू, निर्मल कुमार तिवारी, मनोज कुमार यादव, महताब अहमद, डॉक्टर आलोक कुमार, डॉ रवि रंजन कुमार, सृजन दर्पण के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश ओम, सचिव विकास कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार, रंगकर्मी सुमन कुमार, राहुल कुमार, दिलखुश कुमार, नीतीश कुमार, ललित कुमार, रूपेश कुमार, विवेक कुमार, सागर कुमार, विद्यासागर, आनंद कुमार, ललन कुमार, मोहम्मद शब्बीर आदि ने भाग लिया।


Spread the news