सहरसा : जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों का कहर जारी, फिर एक युवक की गर्दनरेत और लिंग काटकर हत्या, इलाके में सनसनी

Sark International School
Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : सहरसा में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है । बेलगाम अपराधी लगातार संगीन से संगीन घटनाओं को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दे रहे है। आलम अबतो यह हो गई है की सहरसा पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं  सिर्फ अमन पसंद लोगों में दिख रहा है । लिहाजा सहरसा पुलिस की कार्यशैली पर आम अवाम तरह-तरह के सवाल पैदा करने लगे है।

ताजा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कारू खिरहरी हॉल्ट के समीप की है जहाँ अपराधियों ने पंकज कुमार उर्फ पलीता नाम के युवक की हत्या बड़े निर्मम तरीके से कर के शव को रेलवे ट्रेक से कुछ हटकर फेंक दिया । बेहद डरावनी अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है लोगों में फिर एक बार दहशत का माहौल साफ़ दिख रहा है ।

मृतक पंकज पलीता के शव को देखने के बाद पता चलता है कि कातिलों ने बड़ी बेरहमी से पहले उसकी गर्दन को रेत दी और फिर उसके लिंग को काट कर, उसकी हत्या कर दी ।

मृतक के परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक पंकज 5 मार्च को अपने कुछ दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था । अगले दिन जब पंकज पलीता अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी । इसी खोजबीन के क्रम में आज दोपहर को कुछ व्यक्ति ने इसके शव को रेलवे ट्रैक के बगल में पड़ा देखा । जब उस शव की पहचान की गयी तो वह सदर थाना क्षेत्र के कबीर चौक मोहल्ले का निवासी पंकज पलीता निकला जो बीते पाँच मार्च को एक शादी में शामिल होने अपने घर से निकला था ।

लाश मिलने के बाद आसपास के लोगों के द्वारा सदर थाना और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई । सूचना के तुरन्त बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुँचकर शब् को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी । वहीँ मृतक के परिजन के बयान पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है ।

सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पंकज कुमार नाम के एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है और शव को रेलवे ट्रैक के बगल में फेंक दिया गया है । फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली है और मामले की जांच हर बिंदु पर की जा रही है ।

बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । वैसे पुलिस अधिकारी दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं लेकिन हत्या के कारण का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं ।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पंकज पलीता अपराधिक प्रवृति का युवक था । कई बड़े अपराधियों से उसकी सांठ-गांठ भी थी । अब पुलिस जबतक हत्या के कारण का खुलासा नहीं करती है, तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सहरसा पुलिस की लापरवाही के कारण सहरसा जिला अपराधियों का हब बनता जा रहा है और आम अवाम में पुलिस की छवि धूमिल होती जा रही है ।

सनद रहे कि इससे पूर्व भी सहरसा रेलवे ट्रेक पर से सहरसा पुलिस कई लोगों का शव बरामद किया किया बावजूद ना तो सहरसा पुलिस प्रशासन और ना ही रेलवे पुलिस प्रशासन की आँख खुल रही है लिहाजा सहरसा रेलवे ट्रेक अपराधियों के लिए हत्या कर लाश को ठिकाना लगाने का एक महफूज ठिकाना बन गया है।  


Spread the news
Sark International School
Sark International School