किशनगंज : पशु तस्करी और शराब तस्करी के मामले में लापरवाह थानाध्यक्ष की अब खैर नहीं, एसपी ने जारी किये सख्त निर्देश

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के किसी थाना में पशु तस्करियों और शराब तस्करी के मामले में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष की अब खैर नहीं, एसपी से उन थानाध्यक्षों पर सख्त कारवाई करने की बात कही है ।

पिलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में रात्रिगस्ती, वाहन चेकिंग का नियम नियमित रुप से पालन करें तथा रात्रिगस्ती को प्राथमिकता दें । उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाऐगा ।

जिला पुलिस मुख्यालय से जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति में एस पी कुमार आशीष ने बतलाया है कि -जनवरी 2018 से लेकर फरवरी ’19 तक कुल 624 तस्करियों के लिए ले जाने बाले मवेशियों को जब्त कर किशनगंज की पुलिस ने दर्ज कुल 50 थानाकांडों के साथ 54 तस्करों को सलाखों के अंदर डाला है । जिसमें फरवरी ’19 में सबसे अधिक 137 तस्करी कर ले जाने पशुओं के साथ इसे ढोने वाले 19 वाहनों को भी जब्त किया है ।

साथ ही एस पी कुमार आशीष ने आम जनता से अपील करते कहा है कि -आप पशु तस्करियों सहित शराब तस्करी की खबरें सीधे मुझे सूचित करें । विश्वास रखें कि आपके नामों को पुलिस गुप्त रखेगी । इसके अलावे इस तरह की सूचनाओं के लिए हमें 100नम्वर पर सूचित करें । एस पी के इस कड़े तेवर पर जिले में अचानक भूचाल आ गया है । जिस पर जिले के सभी थाना अब रेड एलर्ट पर देखे जा रहे हैं ।


Spread the news