दरभंगा : दानिश अशरफ मनोनीत हुए हनुमाननगर के राजद प्रखंड अध्यक्ष, शुभचिंतकों ने दी बधाई

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : बुधवार को दरभंगा राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने राजद हनुमाननगर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर दानिश अशरफ को मनोनीत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि दानिश अशरफ के नेतृत्व में पार्टी और मजबूती से आगे बढ़ेगी।

इस अवसर पर मोहम्मद मुर्शिद आलम, पूर्व प्रमुख जय किशोर यादव, वरिष्ठ राजद नेता उदय शंकर चौधरी, राजद किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव, वर्तमान हनुमान नगर प्रखण्ड प्रमुख बसंत सिंह, सरफ़ाज़ अहमद सब्बन, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष भोला सहनी, पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, उमेश राय, इंद्रजीत सिंह, जिला परिषद् रघुजीत पासवान, राजद वरीय नेता राम वृक्ष राय, पथरु राय, अनिल यादव, इरफान अहमद, शंभू राम, राज नारायण राय, सोनी देवी, नरसरा निवासी सादिक हुसैन आदि लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।


Spread the news