दरभंगा : विधायक का नाम नही रहने के कारण राजद और भाजपा समर्थक में हुई हाथापाई

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार :  दरभंगा में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने दरभंगा नगर निगम में 94 सड़क व बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमीटेड द्वारा 6 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जिले में जल को संरक्षित करने के लिए 100 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है ताकि बड़े बड़े तालाबों का उड़ाही कर जल संरक्षित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बागमती नदी पर 24 करोड़ की लागत से 12 घाट बनाए जाएंगे। हनुमाननगर, सदर, केवटी, सिंहवाड़ा समेत 5 ब्लॉक में 186 गांव को चयनित किया गया है। जहां शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने माना कि दरभंगा नगर निगम में 2 साल के अंदर जो काम हुआ है। वह आम लोगों को दिखने लगा है। मंत्री ने कहा कि जिन 94 सड़कों का शिलान्यास किया गया है। उस पर 3 दिनों के अंदर काम शुरू कर देने का आदेश अभियंताओं को दी। इस मौके पर महापौर वैजंती खेड़िया ने विश्वास दिलाया कि नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए पैसे की कमी नहीं होगी।

इस मौके पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि नाली का निर्माण आखरी छोड़ तक कराई जाय। इस मौके पर विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, अर्जुन सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरी सहनी आदि उपस्थित थे। वहीं मंत्री ने दोनार में पानी निकासी के लिए नाला निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। वहीं इस कार्यक्रम में बहादुरपुर विधायक भोला यादव के समर्थको और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथा पाई हुई। सनद रहे कि बोर्ड पर राजद विधायक का नाम नहीं था।


Spread the news
Sark International School