वैशाली : उर्स में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

Sark International School
Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : जिले के महुआ अनुमंडल के रसूलपुर फतह सुमेरगंज स्थित डेहुरी में उर्स इश्हाक अली कलेंद्री का सालाना उर्स बड़ी धूधाम के साथ गुरुवार की रात्रि में संपन्न हुआ।

वहीं आयोजित कार्यक्रम में युवा शायर मकबूल अहमद शहवाजपुरी, खतीबे जीशान, मौलाना आसिफ़ रज़ा, कारी जावेद अख्तर फैजी,  नेसार अहमद के साथ हिंदुस्तान के दर्जनों खतीब, शायर शामिल हुए। दरगाह मोतवल्ली व गद्दीनशीं हज़रत मोहम्मद गौस इमाम, कादरी साबरी ने बताया के उर्स के मौके पर हज़रत इश्हाक अली के रौजे पर कोलकाता, दिल्ली, झारखंड के अलावा बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चादर पोशी कर अपनी मुरादे मांगे, साथ ही हजरत मोहम्मद गौस इमाम कादरी साबरी ने देश व दुनिया में अमन शांति भाईचारे की दुआ मांगी।

वहीं उर्स के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया। खासकर मेले में पुरुष से ज्यादा महिलाओं की भीड़ देखने को मिली । साथ ही कटहरा पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चाक चौबंद दिखे, वहीं आयोजित कार्यक्रम में लाइट गुल हो जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।


Spread the news
Sark International School