वैशाली/बिहार : गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समसुद्दीन पंचायत स्थित श्री राम जानकीे बड़ी पिरोई परिसर प्रांगण में भगवान की प्रतिमा स्थापित को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 1101 कुवारी कन्याओं ने पिरोई वायां नदी से कलश में जलभरी कर आचार्य परमानंद शास्त्री, सहयोगी पंडित रामानंद झा, पंडित बिन्दा पाण्डे,एवं पंडित परशूराम झा के वैद्विक मंत्रोंच्चार के साथ कलश जलभरी कर बड़ी पिरोई रामजानकी मंदिर परिसर में लाया गया।
आचार्य परमानंद शास्त्री,एवं मंदिर के पुजारी रामानंद पाण्डे के द्वारा बताया गया कि आज दिन शुक्रवार को कलश यात्रा एवं जलाधिवास, शनिवार को भगवान शिव, राधाकृष्ण, माँ दुर्गा, बजरंग वली आदि प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। जिस अवसर पर 24 घंटे का श्री राम धुन संकिर्तन (अष्टयाम) यज्ञ से गुँजयमान होकर सोमवार को यज्ञ का समापन एवं रात्री में विवाह किर्तन का आयोजन होना हैं। मौके पर पूर्व मुखिया शिव चन्द्र प्रसाद सिंह, यजमान बिंजु प्रसाद सिंह, पूर्व पंचायत समिति बंगाली प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दीपनारायण सिंह, अनिल कुमार सिंह, मिथीलेश प्रसाद सिंह, विकाश कुमार, आशुतोष पासवान, बच्चू राय, दिनेश ठाकुर, एवं समस्त ग्रामवासी बढ़ चढ़ कर शामिल थें।